मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति को फांसी की सजा

मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति को फांसी की सजा

वाशिंगटन : मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति के तौर पर चिन्हित एक अफ्रीकी अमेरिकी को 18 जुलाई को अपने साथी कैदी के हत्या के मामले में फांसी की सजा दी जाएगी।

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा मानसिक विकलांगों को फांसी की सजा दिए जाने पर लगायी गयी रोक के बावजूद वारेन हिल को जार्जिया के दक्षिणी राज्य में मौत की सजा सुनायी गयी है।

हिल के अटार्नी ब्रैन कम्मेर ने डेथ पेनाल्टी इंफार्मेशन सेंटर की वेबसाइट पर लिखा है कि वारेन हिल के मामले के निष्पादन के दौरान यह पाया गया कि 52 वर्षीय व्यक्ति मानसिक तौर पर अत्यधिक कमजोर नहीं है और उसे छोड़ देना अन्याय होगा।

कम्मेर ने जार्जिया में एक और अफ्रीकी अमेरिकी ट्रॉय डेविस को सुनायी गयी मौत के सजा के मामले का जिक्र किया। उसे 21 सितंबर को फांसी की सजा दी जाएगी। इस निर्णय के खिलाफ पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन होने शुरू हो गए थे। कम्मेर जार्जिया के अधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि वह हिल को क्षमादान दे दें।

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2002 में मानसिक रूप से विकलांग कैदियों को फांसी की सजा दिए जाने के खिलाफ फैसला सुनाया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:49

comments powered by Disqus