मारा गया अलकायदा आतंकी अवलाकी - Zee News हिंदी

मारा गया अलकायदा आतंकी अवलाकी




दुबई : अरब प्रायद्वीप में अलकायदा का प्रमुख चेहरा बन चुका अमेरिकी मूल का खूंखार आतंकवादी अनवार अल-अवलाकी यमन में एक हवाई हमले में मारा गया. अवलाकी का मारा जाना अलकायदा के लिए ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद दूसरा सबसे बड़ा झटका है.

यमन सरकार के अधिकारी ने यमनी राजधानी सना में बताया कि यमन और अमेरिका के बीच खुफिया सूचनाओं की साझेदारी से आज के अभियान को अंजाम दिया गया. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका में जन्मे अवलाकी (40) अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के बाहरी अभियान का प्रमुख था.

यमन के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई हमला अवलाकी के काफिले पर किया गया. उन्होंने इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. पहले से ही आशंका थी कि अरब प्रायद्धीप में अलकायदा का सबसे बड़ा चेहरा अवलाकी यमन में छिपा हुआ है.

बीते दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा का यह दूसरा खूंखार आतंकी मारा गया है. यमन की सरकारी संवाद समिति सबा के अनुसार अल अवलाकी के साथ ही पाकिस्तान मूल के अमेरिकी समीर खान समेत तीन अन्य भी इस हमले में मारे गए. खान अलकायदा के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में माहिर था.

वाशिंगटन में यमन के दूतावास के प्रवक्ता मोहम्मद बाशा ने बताया कि अवलाकी खाशेफ शहर से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर मारा गया है. समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने अवलाकी के मारे जाने की पुष्टि की है. अवलाकी दिसंबर 2007 से यमन में ही था. अमेरिका 40 साल के अवलाकी को अपनी आतंरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा मानता था। उसने उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा था. (एजेंसी)
अमेरिका के न्यू मेक्सिको में जन्मे अवलाकी की अंग्रेजी और अरबी भाषा पर समान पकड़ थी और अमेरिका से पश्चिम एशिया जाने से पहले वह वर्जीनिया में एक मस्जिद में पढ़ाता था।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अवलाकी ने उमर फारूक अब्दुल मुतल्लब नामक एक संदिग्ध आतंकवादी की भर्ती की थी। नाइजीरियाई मूल के अब्दुल मुतल्लब को 25 दिसंबर, 2009 डेट्रॉयट में एक विमान को उड़ाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

First Published: Friday, September 30, 2011, 22:28

comments powered by Disqus