Last Updated: Monday, February 18, 2013, 21:12

माले : मालदीव की एक अदालत ने सोमवार को पुलिस को आदेश दिया कि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को उसके सामने पेश किया जाए। इस आदेश के तुरंत बाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय से कहा कि भारतीय उच्चायोग से इस संबंध में बात की जाए। नशीद छह दिन से भारतीय उच्चायोग में ही शरण लिए हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता हसन हनीफ ने कहा कि हमें अदालत से आदेश मिला है जिसमें हमसे कहा गया है कि बुधवार को शाम चार बजे तक पूर्व राष्ट्रपति नशीद को अदालत के सामने पेश किया जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने अटार्नी जनरल के जरिये विदेश मंत्रालय से कहा है कि भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया जाए जहां नशीद ने इस मामले में अदालत द्वारा जारी इसी तरह के एक गिरफ्तारी वारंट से बचने के लिए 13 फरवरी से शरण ले रखी है।
यह मामला पिछले जनवरी में नशीद के राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए आपराधिक अदालत के मुख्य न्यायाधीश को हिरासत में लेने से जुड़ा है।
हनीफ ने कहा कि हमने विदेश मंत्रालय से कहा है कि भारतीय उच्चायोग से नशीद की गिरफ्तारी का प्रबंध करने के लिए कहा जाए ताकि उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जा सके। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कहा कि गिरफ्तारी वारंट बुधवार शाम चार बजे तक वैध है। उन्होंने कहा कि अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया है कि नशीद को उसके सामने लाया जाए।
अगर नशीद इस मामले में दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें सात सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी होने से रोका जा सकता है।
नशीद की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि सुनवाई उन्हें राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 21:12