मालदीव के नेताओं से मिले ब्लेक - Zee News हिंदी

मालदीव के नेताओं से मिले ब्लेक

माले : मालदीव में राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए भारत जैसे देशों के प्रयासों में शामिल होते हुए अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने स्थिति के आंकलन के लिए शनिवार को अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और उनके उत्तराधिकारी वाहिद हसन के साथ बातचीत की।

 

नशीद के ‘बलपूर्वक’ पद छोड़ने के चार दिन बाद दक्षिण एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने उनसे मुलाकात की और हालिया घटनाक्रमों की जानकारी ली। भारतीय उच्चायोग के करीब एक होटल में नशीद ने ब्लेक से मुलाकात की। अपने नेता के समर्थन में उनके सैंकड़ों समर्थक होटल के बाहर खड़े रहे। ट्रेडर्स होटल में दोनों नेताओं के बीच बातचीत आधे घंटे तक चली। ब्लेक इसी होटल में ठहरे हैं। बाद में, ब्लेक ने नए राष्ट्रपति हसन से मुलाकात की जो दो दिन पहले तक नशीद के सहयोगी थे।

 

अमेरिकी राजनयिक की बैठक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष दूत एम गणपति द्वारा राष्ट्रीय एकता सरकार में सहयोग करने की भारत की इच्छा जताने के एक दिन बाद हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि हुसैन ने भारत को आश्वासन दिया है कि मालदीव के लोकतांत्रिक तौर पर चुने गए पहले राष्ट्रपति नशीद के साथ बदले की भावना के साथ व्यवहार नहीं किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव ऑस्कर फर्नांडिस तारांको भी कल यहां पहुंचे और दोनों पक्षों के साथ बातचीत की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 11, 2012, 18:01

comments powered by Disqus