Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 12:42
माले : मालदीव में राजनीतिक संकट को शांत करने के भारत के बढ़ते प्रयासों के बीच विदेश सचिव रंजन मथाई यहां स्थिति का सीधे जायजा लेने के लिए राजनीतिक नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। मोहम्मद नशीद को राष्ट्रपति पद छोड़े एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है और मथाई बुधवार शाम विशेष विमान से यहां पहुंच रहे हैं।
नशीद लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्हें तख्तापलट के जरिए पद से हटाया गया है। मथाई यहां मालदीव के कई नेताओं से मिलेंगे जिनमें नशीद और नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन भी शामिल हैं । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने विशेष दूत एम. गणपति को यहां भेजा था। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) गणपति ने हसन और नशीद दोनों से बातचीत की थी और यहां की पेचीदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की थी। नशीद के इस्तीफे के बाद से ही यहां अमेरिका समेत कई देशों के राजनयिक आ चुके हैं। इस समय यूरोपीय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल माले में है। नशीद तथा उनके समर्थक देश के घटनाक्रम पर भारत सरकार के रुख पर सार्वजनिक रूप से अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं। नशीद भारत सरकार द्वारा देश के नए नेतृत्व से बातचीत किए जाने से नाखुश हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 18:12