Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 20:26
माले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने रविवार को दोस्ती का संदेश देते हुए कहा कि भारत मालदीवी जनता के लिए इकलौता सबसे महत्वपूर्ण देश है।
राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के विजेता नशीद ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारा पड़ोसी भारत मालदीव की जनता के लिए इकलौता सबसे महत्वपूर्ण देश है। हम एक जैसी जड़ से आते है। हम एक जैसा संगीत सुनते हैं, हम समान पुस्तकें पढ़ते हैं तथा हम एक जैसा खाना खाते हैं।’
वह संवाददाता सम्मेलन में चीन के एक पत्रकार की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
नशीद ने कहा, ‘मैं सोचता हूं कि अगर मालदीव एक राष्ट्र के तौर पर एक देश को दूसरे देश के खिलाफ खड़े करने में भूमिका निभाने का प्रयास नहीं करता है तो हिंद महासागर आज से कहीं अधिक शांतिपूर्ण स्थान होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 20:26