Last Updated: Monday, February 13, 2012, 14:06
माले : मालदीव की नयी सरकार ने यहां के राजनीतिक संकट पर भारत के रुख की सराहना करते हुए है कि पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की ओर से तख्तापलट के दावे के बहकावे में नयी दिल्ली नहीं आया और सही प्रतिक्रिया दी।
नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन के निकट सहयोगी और प्रवक्ता मसूद इमाम ने उन चिंताओं को भी खारिज कर दिइया कि मालदीव के शासन में आए बदलाव से भारत की ओर से होने वाला निवेश प्रभावित होगा।
इमाम ने कहा, हालात से निपटने में भारत पूरी तरह सही था। भारत नशीद के बहकावे में नहीं आया। हर देश को भारत के रुख का अनुसरण करना चाहिए। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने यहां के घटनाक्रम पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर निराशा जाहिर की थी।
इमाम ने कहा, मालदीव का भारत के साथ बेहतरीन रिश्ते रहे हैं और ऐसा हमेशा रहने वाला है। उन्होंने कहा, भारतीय निवेश यहां पूरी तरह सुरक्षित हैं। मालदीव के लोग बड़ी संख्या में मालदीव का दौरा करते हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मालदीव में जीएमआर, टाटा, सुजलॉन, ओबरॉय और भारतीय स्टेट बैंक ने बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 19:36