मालदीव में नए मंत्रिमंडल का विस्तार - Zee News हिंदी

मालदीव में नए मंत्रिमंडल का विस्तार

माले : मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन मंत्रिमंडल में रविवार को एक बड़ा विस्तार किया। राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उसमें सात मंत्री शामिल किए। जबकि अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अपने दबदबे वाले शहर आदू के प्रस्तावित दौरे को स्थगित कर दिया है।

 

नशीद के समर्थकों का आरोप है कि आदू में उन पर कथित तौर पर हिंसक कार्रवाई की गई। सरकारी सूत्रों ने कहा कि नए राष्ट्रपति के ‘राष्ट्रीय एकीकृत’ सरकार की स्थापना के प्रयासों के तहत मंत्रिमंडल में रविवार को बड़ा विस्तार किया जाएगा।

 

राष्ट्रपति बनने के कुछ समय बाद ही हसन ने सेवानिवृत्त मोहम्मद नाजिम को रक्षा मंत्री और अधिवक्ता मोहम्मद जमील अहमद को गृह मंत्री नियुक्त कर दिया था क्योंकि राष्ट्रीय एकीकृत मंत्रिमंडल के गठन में समय लग रहा था।

 

वहीद ने सड़कों पर उपद्रव बंद करने और शांति स्थापना की अपील की है। उन्होंने कल अपने बयान में कहा, ‘जिम्मेदार नेताओं के कदम लोगों के बीच संघर्ष का कारण नहीं होना चाहिए। जिम्मेदार नेताओं को विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए।’ नशीद को आदू का दौरा करना था लेकिन उन्होंने इसे आज सुबह स्थगित कर दिया। वह आज दोपहर आदू रवाना होने वाले थे। यह वही शहर है जहां गत वर्ष दक्षेस सम्मेलन हुआ था।

 

आदू नशीद की मालदीवियन डेमोकेट्रिक पार्टी के दबदबे वाला शहर है और माले के अलावा यह एकमात्र शहर है जहां उनके अपदस्थ होने के बाद हिंसा हुई।

 

पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘दौरा स्थगित कर दिया गया है।’ नशीद और उनकी पार्टी के लोगों ने आदू की स्थिति पर चिंता जाहिर की और आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को पीटा गया और हिरासत में लिया गया। इससे पहले, नशीद की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के साथ पुलिस के शामिल होने के कारण मालदीव में संघर्ष की स्थिति बन गई थी और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

 

बाद में नशीद ने कहा कि उनका तख्तापलट कर उन्हें अपदस्थ किया गया और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। बहरहाल नई सरकार ने तख्तापलट की बात से इंकार किया और कहा कि नशीद ने अपनी मर्जी से पद छोड़ा था।

 

इस बीच आदू में एमडीपी समर्थकों ने दर्जनों पुलिस थानों पर हमला किया और कुछ में आगजनी की। एमडीपी का आरोप है कि मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बलों ने कल कई लोगों को गिरफ्तार किया।

 

यहां तक की अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने कल माना कि देश में हिंसा हुई और मालदीव सेना द्वारा मानवाधिकारों का कथित उल्लंघन किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 13:34

comments powered by Disqus