Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 18:40
माले : भारत ने रविवार को मालदीव के सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक-राजनीतिक संगठनों से देश में शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए प्रयास करने की अपील की।
मालदीव में हाल के दिनों में उपजे तनाव पर चिंता जाहिर करते हुए भारतीय उच्चायोग ने इस बात पर जोर दिया कि सभी पक्षों को सहयोग एवं सुलह की भावना से काम करने और मुद्दों के समाधान के लिए काम करने की जरूरत है।
उच्चायोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, मालदीव में हाल ही में दिखी तनाव की स्थिति चिंता का विषय है। भारतीय उच्चायोग सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक-राजनीतिक संगठनों से अपील करता है कि वे शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के प्रयासों में सहयोग करें। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:40