Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 12:23
माले : मालदीव में सत्तारूढ़ दल के एक सांसद की उसके अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई । ये सांसद इस घटना से कुछ ही देर पहले एक टीवी कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।
प्रोग्रेसिव पार्टी आफ मालदीव के सांसद अफरशीम अली (46) के सिर के पीछे , छाती में और गर्दन में चाकू से वार किए गए।
अली की पत्नी ने अपार्टमेंट की इमारत की सीढ़ियों पर कल मध्यरात्रि में उनका शव पड़ा देखा ।
पुलिस ने कहा कि अली को जिस समय एडीके अस्पताल ले जाया गया उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी ।
अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए पुलिस आयुक्त ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की ।
पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के घोर आलोचक अली की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी और मगरिब की (शाम की) नमाज के बाद उन्हें दफना दिया जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 12:23