Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 06:39
कोलम्बो : अमेरिका मालदीव में सत्ता हस्तांतरण की एक स्वतंत्र जांच प्रक्रिया के पक्ष में है। यह बात अमेरिकी विदेश विभाग ने कही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन इस तरह की जांच के लिए सहमत हैं।
ब्लेक श्रीलंका पहुंचने से पहले पिछले सप्ताह मालदीव में थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका मालदीव में अगला चुनाव कराए जाने तक एक व्यापक गठबंधन सरकार गठित किए जाने का स्वागत करता है।
ज्ञात हो कि सात फरवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति नशीद के इस्तीफे के बाद से मालदीव में अनिश्चितता का वातावरण बना हुआ है। पिछले सप्ताह नशीद के इस्तीफे से पहले और बाद में वहां हिंसा भड़क गई थी। नशीद का परिवार श्रीलंका चला गया। लेकिन नशीद ने एक श्रीलंकाई अखबार से कहा कि वह मालदीव में ही रहेंगे और लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 12:09