Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 22:17
माले : पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के दूसरे बहुदलीय राष्ट्रपति चुनाव में 42 प्रतिशत मत हासिल करके शुरुआती बढ़त बना ली। स्थानीय मीडिया द्वारा शुरुआती रुझानों में यह जानकारी दी।
लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये देश के पहले राष्ट्रपति और पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने वाले नशीद के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद अब्दुल्ला यामीन को 27 प्रतिशत मत मिले।
हालांकि, चुनाव आयोग ने मतदान के रुझान के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम साढ़े चार बजे मतगणना शुरू हुई जबकि कुछ अन्य जगहों पर मतदान जारी था।
चुनावों में कुद 64 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के प्रमुख फुवाद तौफीक ने चुनावों को शांतिपूर्ण बताया।
अगर दोनों में से किसी प्रत्याशी को 50 प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलते हैं तो शीर्ष दो प्रत्याशियों के बीच निर्णायक मुकाबला होगा। समाचार चैनलों पर दिखाये गये रुझानों के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद काफी पीछे चल रहे हैं और उन्हें केवल आठ प्रतिशत मत मिले।
जियासुददीन इंटरनेशनल स्कूल में वहीद की पत्नी ने मतदान नहीं किया क्योंकि उनसे पंक्ति में लगने को कहा गया। चुनाव आयोग के प्रमुख तौफीक ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 22:17