मालदीव: संकट गहराया, अंतरराष्ट्रीय कोशिशें तेज - Zee News हिंदी

मालदीव: संकट गहराया, अंतरराष्ट्रीय कोशिशें तेज



माले/नई दिल्ली : मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के तख्तापलट के बाद वहां तीन दिनों से जारी राजनीतिक संकट के समाधान को लेकर अंतर्राष्ट्रीय कोशिशें तेज हो गई हैं। जहां एक तरफ संयुक्त राष्ट्र का एक दल शुक्रवार को माले पहुंचा, वहीं भारतीय राजनयिकों का भी एक दल शुक्रवार को माले के लिए रवाना हो गया। अमेरिका ने भी समस्या के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया है और सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक शनिवार को माले पहुंच रहे हैं। दरअसल, अपदस्थ राष्ट्रपति नशीद द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद मालदीव में संकट और गहरा गया हैं कि उनसे बंदूक की नोंक पर जबरन इस्तीफा लिया गया था। उन्होंने इस घटना के लिए नए राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराया है। नशीद ने बुधवार को गिरफ्तार किए गए अपने लगभग 500 समर्थकों को अविलंब रिहा करने की भी मांग की है।

 

सरकारी सूत्रों के अनुसार, मालदीव में संकट गहराने के साथ ही विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल मंत्रालय में सचिव एम. गणपति (पश्चिम) के नेतृत्व में विशेष विमान से नई दिल्ली से माले रवाना हो गया। यह दल वहां की वास्तविक स्थिति का आकलन करेगा और स्थिति सामान्य बनाने में मदद करेगा। राजनीतिक हालात उस समय एक बुरे मोड़ पर पहुंच गए, जब नशीद ने इस बात का खुलासा किया कि उनसे बंदूक की नोक पर जबरन इस्तीफा लिया गया और उन्होंने नए राष्ट्रपति पर इस घटना की साजिश रचने का आरोप लगाया। लेकिन वहीद ने तख्तापलट की कोशिश में संलिप्तता से इनकार किया है और कहा है कि मंगलवार का सत्ता हस्तांतरण एक राजनीतिक बदलाव का हिस्सा था।

 

नशीद ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। परिणामस्वरूप हजारों की संख्या में पार्टी समर्थक माले और देश के अन्य हिस्सों में सड़कों पर उतर आए थे। इसके बाद मालदीव की एक अदालत ने गुरुवार को नशीद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। लेकिन वैश्विक दबाव बढ़ने के बाद नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन ने आश्वस्त किया है कि नशीद गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे।

 

नशीद ने समाचार पत्र 'न्यूयार्क टाइम्स' में प्रकाशित 'द ड्रेग्स ऑफ डिक्टेटरशिप' शीर्षक वाले अपने एक लेख में लिखा है कि मैं इसे तख्तापलट की एक घटना मानता हूं और मुझे संदेह है कि मेरे उपराष्ट्रपति, जो कि उसके बाद से राष्ट्रपति पद पर हैं, ने इस साजिश में मदद की। नशीद ने थानों और न्यायालय परिसरों में आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किए गए अपने लगभग 500 समर्थकों को तत्काल रिहा करने की भी मांग की है। नशीद की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता इम्तियाज फहमी ने कहा कि अधिकांश समर्थक दक्षिणी द्वीप, एड्ड से थे। हालांकि पुलिस प्रवक्ता अहमद श्याम ने किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है। श्याम ने कहा कि 18 थानों और कई न्यायालय परिसरों को जलाने के लिए जिम्मेदार रहे लोगों की पहचान करने के लिए केवल पूछताछ की जा रही है। इस तरह की खबरें आने के बाद भारत ने नए प्रशासन से यह सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है कि नशीद न तो गिरफ्तार किए जाएं और न उन्हें किसी तरह का नुकसान ही पहुंचाया जाए।

 

संकट के समाधान की कोशिश के तहत संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत आस्कर फर्नाडीज-तारांको एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर माले पहुंच गए। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक संकट के समाधान के लिए आपसी संवाद शुरू करने का आह्वान किया है। यह दल वहां सरकारी अधिकारियों, विपक्षी नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात करेगा।

 

फर्नांडीज-तारांको ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि वह इस राजनीतिक उथल-पुथल के समाधान के लिए कोई निर्देश देने यहां नहीं आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मालदीव की समस्या का बाहर से थोपा गया कोई समाधान नहीं हो सकता। मालदीव ही अपनी समस्या का समाधान ढूंढेगा। अमेरिका ने गुरुवार को मालदीव की नई सरकार को वैध करार दे दिया। इसके साथ ही उसने मौजूदा राजनीतिक अशांति के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान भी किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलेंड से जब एक नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछा गया कि क्या अमेरिका नई सरकार को वैध मानता है, तो उन्होंने कहा कि हां, हम ऐसा मानते हैं। नूलेंड ने कहा कि अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक, जोकि दक्षिण एशियाई मामलों के प्रभारी हैं, ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से गुरुवार सुबह फोन पर बात की।

 

उन्होंने नशीद को भरोसा दिलाया कि अमेरिका मौजूदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है, और साथ ही उन्होंने सरकार से कहा कि नशीद की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जानी चाहिए। नूलेंड के अनुसार, ब्लेक ने मालदीव के मौजूदा हालात का संवाद के जरिए शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर जोर दिया है। ब्लेक शनिवार को मालदीव पहुंचने वाले हैं। नूलेंड ने कहा कि ब्लेक अपने मालदीव प्रवास के दौरान नए राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद, पूर्व राष्ट्रपति नशीद और नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे। गौर हो कि नशीद ने रातभर हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बाद पिछले मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। उसके बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने नए राष्ट्रपति का पदभार संभाला था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 20:25

comments powered by Disqus