माली में अलकायदा पर लगाम लगाएगा अमेरिका

माली में अलकायदा पर लगाम लगाएगा अमेरिका

वाशिंगटन : अफ्रीकी देश माली में अलकायदा की बढ़ती मौजूदगी पर लगाम कसने के लिए अमेरिका सीधे हमले से लेकर सैन्य सहायता जैसे तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है।

रक्षा विभाग में विशेष अभियानों के सहायक मंत्री माइकल शीहान ने कहा, अप्रशासित जगह पर अलकायदा को पांव जमाने या उसके पनाहगाह बनने की हम अनुमति नहीं दे सकते हैं।

शीहान ने एस्पेन सुरक्षा फोरम में कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को सबसे पहले आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बामको में तख्तापलट के बाद की सरकार के साथ मिलकर राह तलाशनी होगी।

उन्होंने कहा कि हमें प्रयासों को गति देने की जरूरत है। दरअसल, अलकायदा के अफ्रीकी शाखा ‘अलकायदा इन द इस्लामिक मेघराब’ ने माली के उत्तरी क्षेत्र में कब्जा जमा रखा है।

बगावत के बाद माली के जुंटा नेताओं ने सत्ता को अंतरिम सरकार के हवाले कर दिया लेकिन अभी भी एक बड़े क्षेत्र पर उसका ही नियंत्रण है।

फिलहाल, तख्तापलट को अंजाम देने वाले नेताओं ने अमेरिकी सहयोग को तो खारिज कर दिया है लेकिन कल उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र पर फिर से अधिकार के लिए पश्चिम अफ्रीकी सैन्य बल के हस्तक्षेप पर कोई एतराज नहीं है। यह पहली बार है जब उन्होंने विदेशी सेना की मदद स्वीकारने की बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 11:30

comments powered by Disqus