माली में आत्मघाती हमला, पांच की मौत

माली में आत्मघाती हमला, पांच की मौत

बमाको (माली) : माली के उत्तरी शहर गाओ के बाहर एक मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर के हमले में दो सैनिकों और तीन जेहादियों की मौत हो गयी। सेना वहां गश्त कर रही थी।

लेफ्टिनेंट कर्नल सौलेमाने मैगा ने बताया कि गाओ से उत्तर में 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमाकोउलादजी में कल दोपहर एक बज कर करीब तीस मिनट पर तलाशी के दौरान यह घटना हुई।

गाओ पर लगभग एक साल तक अलकायदा से जुड़े ‘मूवमेंट फॉर वननेस एंड जिहाद इन वेस्ट अफ्रीका’ नामक गुट का कब्जा रहा है।

मैगा ने कहा कि सैनिकों ने एक स्कूटर पर एक संदिग्ध जिहादी को देखा और उसे रोका। जब वह उसकी तलाशी ले रहे थे तब एक कार उनकी तरफ आयी और कार में बैठे लोगों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार जिहादी ने अपनी विस्फोटक से भरी जैकेट को उड़ा दिया। (एजेंसी)


First Published: Sunday, May 5, 2013, 09:14

comments powered by Disqus