माली सरकार-तुआरेगों के बीच संघर्ष विराम समझौता

माली सरकार-तुआरेगों के बीच संघर्ष विराम समझौता

औगादौगौ : माली सरकार और तुआरेग विद्रोहियों ने एक संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि परेशानियों से जूझ रहे इस पश्चिम अफ्रीकी देश में अगले माह राष्ट्रपति चुनाव की राह प्रशस्त हो सके।

कुल दस दिन तक चली तनावपूर्ण बातचीत के बाद समझौता कल हुआ। इसके तहत माली के सैनिक तुआरेग विद्रोहियों की पकड़ वाले किदाल शहर में प्रवेश करेंगे ताकि वहां 28 जुलाई को निर्धारित चुनाव सुरक्षित तरीके से हो सकें।

दोनों पक्षों ने अपनी शत्रुता को विराम देने का फैसला किया है। तुआरेग विद्रोही भी अपनी गतिविधियों पर अंकुश लगाएंगे। पिछले साल तुआरेग विद्रोहियों की बगावत ने देश में गहरी उथलपुथल मचा दी थी। दीर्घकालिक शांति वार्ता चुनाव के बाद शुरू होगी।

माली के भूभागीय प्रशासन मंत्री मूसा सिन्को कौलीबेली ने तुआरेग आंदोलन के दो प्रतिनिधियों के साथ समीपवर्ती बुरकिना फासो की राजधानी औगादौगौ में समझौते पर हस्ताक्षर किए। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 19, 2013, 10:17

comments powered by Disqus