मास्को पहुंचने के बाद हवाईअ्डडे से गायब हुए स्नोडेन

मास्को पहुंचने के बाद हवाईअ्डडे से गायब हुए स्नोडेन

मास्को पहुंचने के बाद हवाईअ्डडे से गायब हुए स्नोडेनमास्को : सीआईए के लिए काम कर चुके एडवर्ड स्नोडेन रविवार को हांगकांग से आयी उड़ान से मास्को पहुंचने के बाद अन्य यात्रियों के साथ बाहर नहीं निकले और उनके विमान के कुछ सह-यात्रियों ने कहा कि संभव है कि वह हवाईअड्डा से ही गायब हो गए हों।

एएफपी के एक संवाददाता के अनुसार हांगकांग से आए एयरोफ्लोत विमान के यात्रियों के साथ स्नोडेन बाहर नहीं निकले।

कुछ यात्रियों ने बताया कि विमान के पास एक कार देखी और ऐसी संभावना है कि उन्हें अन्य यात्रियों से अलग ले जाया गया। एक यात्री ने बताया कि उनका सामान सीधे विमान से कार में रखा गया।

एएएपी संवाददाता के अनुसार उसने भी एक राजनयिक कार देखी थी जिस पर इक्वाडोर का झंडा लगा हुआ था। इसके साथ एक अन्य वाहन भी था।

स्नोडेन की यात्रा की योजना के बारे में पुष्टि नहीं हुयी है लेकिन सूत्रों ने रूसी मीडिया को बताया कि उसकी योजना सोमवार को हवाना के रास्ते वेनेजुएला जाने की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 23, 2013, 18:23

comments powered by Disqus