Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 03:09
मास्को: रूस की राजधानी मास्को में विपक्षी संगठन 'द अदर रशिया' के 100 कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति के विरोध रैली निकालने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
यह रैली 'सेंट्रल इलेक्शंस कमीशन' के कार्यालय के निकट आयोजित की गई थी। संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि 'द अदर रशिया' समूह के अध्यक्ष एवं साहित्यकार से राजनीतिज्ञ बने एडुआडरे लिमोनोव भी गिरफ्तार लोगों में शामिल थे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार यह रैली राष्ट्रपति चुनाव के रविवार को घोषित परिणामों में प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की जीत के विरोध में निकाली गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 08:39