Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 17:59

लीमा (पेरू) : अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनको मित्र देशों की सेना की आलोचना करने के बजाय उनको धन्यवाद देना चाहिए जो वहां लड़ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं।
करजई ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि अमेरिकी सेना पाकिस्तान में आतंकवादियों को निशाना बनाने के बजाय अफगानिस्तान के उग्रवादियों पर ध्यान दे रही है। इसी के जवाब में पेनेटा ने शनिवार को यह बात कही।
पेनेटा ने दक्षिण अमेरिका के दौरे पर साथ जा रहे संवाददाताओं से कहा, हमने अफगानिस्तान में प्रगति की है। वहां ऐसे सैनिक तैनात हैं जो अफगानिस्तान की स्वायत्तता के लिए लड़ने और जान देने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा, वह जानें ‘सही दुश्मन’ से लड़कर गई हैं न कि ‘गलत दुश्मन’ से..मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा कि राष्ट्रपति अफगानिस्तान के लिए लड़ने और जान गंवाने वालों की आलोचना के बजाय उनका शुक्रिया अदा करें।
अंदरूनी हमलों के कारण दोनों देशों के बीच तनाव में इजाफा हुआ है जिसके बीच पेनेटा का यह बयान आया है। इन हमलों में अफगान सैनिकों या सैनिकों की वर्दी पहने उग्रवादियों ने मित्र राष्ट्रों की सेना पर बंदूकें तान दीं।
पिछले सप्ताह तक अफगान युद्ध में दो हजार सैनिकों की जान गई है।
अमेरिकी ने हमेशा इस्लामाबाद पर दबाव बनाया है कि वह उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी गुट समेत उग्रवादियों पर हमला करे। अमेरिका ने भी उग्रवादियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सीमा पर लगातार ड्रोन हमले किए हैं।
करज़ई की शिकायत थी कि अगर नाटो सैनिक आतंकवादियों को निशाना बनाना चाहते हैं तो उन्हें उनकी शरणस्थली पर जाना चाहिए।(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 17:59