Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 09:01
न्यूयॉर्क : अमेरिकियों के एक दल ने समुद्र के नीचे दबा द्वितीय विश्व युद्ध का खजाना खोज निकाला है। यह खजाना एक ब्रिटिश स्टीमर पर लदे प्लेटिनम के रूप में मिला है जिसकी आज की तारीख में बाजार में कीमत तीन अरब डॉलर है। इस स्टीमर को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक तारपीडो हमले में डुबो दिया गया था।
उत्तर पूर्वी अमेरिकी राज्य मायने में स्थित कंपनी दी सब सी रिसर्च के खोजकर्ताओं ने मैसाचुसेट्स से करीब 50 किलोमीटर दूर समुद्र के नीचे ब्रिटिश पोत एसएस पोर्ट निकोलसन के अवशेष खोज निकाले। बोस्टन ग्लोब ने बताया कि 1942 में पोर्ट निकोलसन कनाडा के हैलीफैक्स से न्यूयॉर्क जा रहा था कि उसी दौरान उस पर तारपीडो हमला हुआ और वह डूब गया। इस घटना में चार लोग जहाज के साथ ही डूब गए थे लेकिन 87 अन्य को बचा लिया गया था। इस पोत पर लदे प्लेटिनम की कीमत 1942 में पांच करोड़ 30 लाख डॉलर थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 14:31