Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 11:40
बीजिंग : वर्ष 2020 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के प्रयासों के तहत चीन ने रविवार को दो उपग्रह प्रक्षेपित किए। इनमें से एक का उद्देश्य ‘अंतरिक्ष तकनीक के साथ प्रयोग’ करना है।
चुआंगक्सिन 1-03 और शियान सेटेलाइट 4 नाम के इन उपग्रहों को उत्तर-पश्चिम चीन के गन्सू प्रांत के जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया। आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, चुआंगक्सिन 1-03 से मिले आंकड़ों का उपयोग जल संरक्षण, बिजली आपूर्ति और आपदा राहत के कार्यों में किया जाएगा।
वहीं चाइनीज रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए शियान सेटेलाइट का उपयोग अंतरिक्ष तकनीक और जलवायु से जुड़ी जांच में होगा। चीन के अधिकारियों ने इसके पहले कहा था कि देश की 2011 के अंत तक 25 उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना है।
ये सभी प्रयोग चीन के 2020 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के प्रयासों के तहत हो रहे हैं। चीन को अपने प्रतिद्वंद्वी रूस के अंतरिक्ष स्टेशन मीर के साथ प्रतिस्पर्धा के तहत यह स्टेशन बनाना है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 17:11