मिशीगन-एरिजोना के प्राइमरी में जीते रोमनी - Zee News हिंदी

मिशीगन-एरिजोना के प्राइमरी में जीते रोमनी

 

वाशिंगटन : मैसाचुसेट्स के गवर्नर मिट रोमनी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के और करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में बुधवार को मिशीगन और एरिजोना के प्राइमरी में सीनेटर रिक सैंटोरम को मात दी। अब सबकी निगाहें मंगलवार छह मार्च पर लगी हैं जब 10 प्रांतों में प्राइमरी होनी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले हफ्ते एक बड़ी जीत रोमनी के नामांकन को लगभग तय कर देगी।

 

हालांकि अंतिम नतीजे मिलने बाकी हैं, लेकिन अब तक मिले चुनाव नतीजों के आधार पर मीडिया ने रोमनी को मिशीगन और एरिजोना दोनों जगह के प्राइमरी में विजेता घोषित कर दिया। पिछले हफ्ते के चुनावी आंकड़ों का हवाला देते हुए रोमनी ने अपने विजयी भाषण में कहा कि मुझे विश्वास था कि हम आज साथ आएंगे और एक बेहतर भविश्य के लिए बड़ा कदम उठाएंगे । पिछले हफ्ते वह सैंटोरम से पीछे रह गए थे। उन्होंने कहा कि उनका अभियान अमेरिका के वादों को फिर से बहाल करना है। रोमनी अब तक छह प्रांतों न्यू हैम्पशायर, फ्लोरिडा, नेवादा, माइने, मिशीगन, एरिजोना में प्राइमरी जीत चुके हैं ।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 13:54

comments powered by Disqus