Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 09:14
शिकागो : फ्रांस के नये राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद की जीवन संगिनी और फ्रांस की प्रथम महिला वेलेरी ट्रायरविलर ने कहा है कि मिशेल ओबामा ने उनकी नयी भूमिका को लेकर उन्हें कुछ टिप्स सिखाए हैं क्योंकि वह समानता के दूत के तौर पर काम करना चाहती हैं।
उन्होंने कल शिकागो में एक फ्रांसीसी स्कूल के दौरे के बाद कहा, मैं चाहती हूं कि बच्चों को समान अवसर मिले। नाटो के नेताओं का शिकागो में शिखर सम्मेलन चल रहा है।
उन्होंने कहा, काफी उम्मीदें हैं और हमें विभिन्न संगठनों की ओर से काफी संख्या में चिट्ठियां मिल रही हैं। मैं इन पर धीरे-धीरे गौर करूंगी। ट्रायरविलर ने फ्रांस के नये राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद से शादी नहीं की है जबकि दोनों वर्ष 2007 से ही साथ-साथ रह रहे हैं।
दो बार तलाक ले चुकी 47 वर्षीय पत्रकार और तीन बच्चों की मां ट्रायरविलर मीडिया में कॅरियर के साथ ही प्रथम महिला की भूमिका निभाने की भी योजना बना रही हैं।
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:44