मिस अंगोला बनी मिस यूनिवर्स 2011 - Zee News हिंदी

मिस अंगोला बनी मिस यूनिवर्स 2011



ब्राजील : ब्राजील के साओ पोलो में सुंदरियों के महामुकाबले में ताज जीता है अंगोला की मिस लीला लोप्स ने.

सोमवार रात को आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अंगोला की 'मिस लीला लोप्स' मिस यूनिवर्स 2011 चुनी गई.

इस प्रतियोगित में 89 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया लेकिन ताज अंगोला की सुंदरी को मिला जो मिस यूनिवर्स 2011 बनीं.

यूक्रेन और ब्राजील की सुंदरियां दूसरे और तीसरे स्‍थान पर जबकि फिलीपिन्‍स और चीन की सुंदरियां चौथे और पांचवे स्‍थान पर रहीं.

प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली टॉप टेन प्रतियोगियों में ऑस्‍ट्रेलिया, कोस्‍टा रिका, फ्रांस, पुर्तगाल और पनामा की सुंदरियां भी शामिल थीं. जबकि परंपरागत फाइनलिस्‍ट मिस यूएसए और मिस वेनेजुएला इस बार आखिरी 10 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं.

सभी 89 प्रतियोगी स्वीम सूट और गाउन ड्रेस प्रतियोगिता के बाद इंटरव्यू के जरिए मिस यूनिवर्स बनने की कोशिश की. विश्लेषकों की नजर में किसी भी प्रतियोगी को उन्नीस आंका नहीं जा सकता.भारत की ओर से आखिरी बार सन 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं.

भारत की तरफ से मिस इंडिया यूनिवर्स वासुकी संकावल्ली ने हिस्सा लिया था जो आखिरी दस सुंदरियों में भी जगह नहीं बना पाई.

First Published: Tuesday, September 13, 2011, 10:56

comments powered by Disqus