Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 23:38

काहिरा : अंतरिम प्रधानमंत्री और उनके सहायकों समेत मिस्र की नयी सरकार के मंत्रियों ने आज शपथ ली। करीब दो सप्ताह पहले सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए देश पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटा दिया। अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री हाजेम अल-बेब्लावी की उपस्थिति में तीन उपप्रधानमंत्रियों समेत 35 मंत्रियों को शपथ दिलायी। इस सादे समारोह का आज रात टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया।
कैबिनेट में ज्यादातर प्रौद्योगिकीविद् और उदारवादी शामिल हैं। आज शपथ लेने वाले मंत्रियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मुर्सी को अंतिम बार सार्वजनिक कार्यक्रम में 26 जून को देखा गया था। उसके बाद सेना द्वारा तीन जुलाई को किए गए तख्ता पलट के बाद से मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी के उनके करीबी सहयोगी हिरासत में हैं।
मुर्सी को हटाए जाने के कारण पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक उन्हें सत्ता में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम ब्रदरहुड ने अल-बेब्लावी के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में शामिल होने से मना कर दिया है। अति-कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी अल-नूर ने भी खुद को नए कैबिनेट से अलग रखा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 23:38