Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 00:05
काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने बर्खास्त किए जा चुके सैन्य जनरल हुसैन तंतावी और सामी अनान को देश के सर्वोच्च पदक से सम्मानित किया है। दो दिन पहले ही उन्होंने इन लोगों को बर्खास्त कर दिया था।
तंतावी को निले मेडल से सम्मानित किया गया है जो देश का सर्वोच्च सम्मान है। अनान को स्टेट मेडल से सम्मानित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 00:05