Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 23:06
काहिरा: मिस्र की नयी प्रथम महिला नागला अली महमूद और उनकी पूर्ववर्ती सुजेन मुबारक में एक चीज समान है कि दोनों ने अपने पति और बेटों को मिस्र के जेल में बंद देखा है ।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी की पत्नी एक ओर तो कट्टरपंथी, धार्मिक मुस्लिम महिला हैं जो बुर्का पहनती हैं लेकिन दूसरी ओर वे आधुनिकता का परिचय देते हुए स्वयं को प्रथम महिला कहने से रोकती भी हैं ।
उन्होंने कहा, ‘वह राष्ट्रपति की पत्नी कहलाना पसंद करेंगी ।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि राष्ट्रपति की पत्नी को प्रथम महिला कहा जाता है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 23:06