मिस्र : मुस्लिम ब्रदरहुड के आध्यात्मिक नेता गिरफ्तार

मिस्र : मुस्लिम ब्रदरहुड के आध्यात्मिक नेता गिरफ्तार

मिस्र : मुस्लिम ब्रदरहुड के आध्यात्मिक नेता गिरफ्तारकाहिरा : मिस्र की सेना समर्थित सरकार ने आज मुस्लिम ब्रदरहुड के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए संगठन के आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार के इस कदम से पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को फिर से पदास्थापित करने की मुस्लिम ब्रदरहुड की मांग को बड़ा झटका लगा है।

मुस्लिम ब्रदरहुड के ‘सुप्रीम गाइड’ 70 वर्षीय मोहम्मद बदी को राबिया अल-अदाविया चौक के पास एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों द्वारा हिंसक कार्रवाई होने से पहले मुर्सी समर्थक इसी चौक पर धरने पर बैठे थे। बदी की गिरफ्तारी से संगठन में और उलट-पलट हो सकती है। इस्लामी संगठन तीन जुलाई को मुर्सी को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही प्रदर्शन कर रहा है। मुस्लिम ब्रदरहुड ने सरकार के इस कदम पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए महमूद एज्जात को संगठन का ‘सुप्रीम गाइड’ नियुक्त कर दिया है।

फ्रीडम एण्ड जस्टिस पार्टी की वेबसाइट के मुताबिक, हिंसक सैन्य तख्तापलट के सुरक्षा बलों द्वारा सुप्रीम गाइड मोहम्मद बदी की गिरफ्तारी के बाद मुस्लिम ब्रदरहुड के सहायक नेता महमूद एज्जात अस्थाई रूप से सुप्रीम गाइड का पद संभालेंगे। पिछले वर्ष जून में आंदोलन के मुख्यालय के बाहर आठ मुस्लिम ब्रदरहुड विरोधी प्रदार्शनकारियों की हत्या के मामले में बदी पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, बदी को तोरा जेल ले जाया गया है। देश के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक भी सत्ता से हटाए जाने के बाद वहीं कैद हैं। सरकारी संवाद समिति ने एक बयान में कहा, ‘उनके छुपने के स्थान के संबंध में सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी।’ ‘अहराम ऑनलाइन’ की खबर में कहा गया है कि सोशल मीडिया में डाली गई तस्वीरों में बदी परंपरागत सफेद कपड़े पहन कर दो पुलिसकर्मियों के साथ बैठे हैं। ऐसा लगता है कि वह पुलिस वैन में बैठे हैं।

मिस्र के सेटेलाइट चैनल ‘ओएनटीवी’ पर दिखाए गए फुटेज में गिरफ्तार किए जाने के बाद बदी एक अज्ञात स्थान पर सोफे पर बैठे हैं। राइफल पकड़े एक पुलिसकर्मी उनके सामने खड़ा दिखाई दे रहा है। हाल ही में बदी के पुत्र अम्मार (38) की रामसेस चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से मौत हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:12

comments powered by Disqus