‘मीडिया की आवाज दबा रही पाक न्यायपालिका’

‘मीडिया की आवाज दबा रही पाक न्यायपालिका’

न्यूयार्क : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वाच (एचआरडब्ल्यू) ने कहा है कि पाकिस्तान के न्यायाधीश अदालती अवमानना संबंधी अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके मीडिया की आवाज को दबा रहे हैं।

न्यूयार्क स्थित इस संगठन ने कहा कि 2009 में पाकिस्तान की स्वतंत्र न्यायपालिका के बहाल होने के बाद से प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी और प्रांतीय अदालतों के न्यायाधीशों ने बार-बार अदालती अवमानना का खतरा दिखाकर मीडिया को रोकने की कोशिश है ताकि न्यायपालिका का आलोचनात्मक विश्लेषण नहीं हो।

एचआरडब्ल्यू ने कहा कि अक्तूबर, 2012 के बाद से इस्लामाबाद और लाहौर के उच्च न्यायालयों ने न्यायपालिका की आलोचना करने संबंधी कार्यक्रमों के प्रसारित करने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।

संगठन के एशिया निदेशक ब्रैड एडम्स ने कहा,‘न्यायाधीशों को अदालती अवमानना की शक्तियों के जरिए अपनी आलोचना करने से मीडिया को नहीं रोकना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 16:29

comments powered by Disqus