मुंबई आतंकी हमला: पाक कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई स्थगित की

मुंबई आतंकी हमला: पाक कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई स्थगित की

मुंबई आतंकी हमला: पाक कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई स्थगित कीलाहौर: मुंबई आतंकवादी हमले की एक पाकिस्तानी अदालत में सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल, अभियोजन ने कहा कि सात सितंबर को न्यायिक आयोग की भारत रवानगी के बारे में विधि मंत्रालय से गजट अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है।

इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत में हुई सुनवाई के दौरान विशेष अभियोजक एम अजर चौधरी ने अदालत को बताया कि अधिसूचना कल अदालत को सौंपी जाएगी। इस पर, न्यायाधीश अतीकुर रहमान ने सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

आरोपियों का बचाव कर रही टीम में शामिल रियाज अकरम चीमा ने बताया कि अभियोजन ने अदालत से कहा कि अधिसूचना आज जारी की जाएगी और यह कल अदालत में पेश की जाएगी। आठ सदस्यीय पाकिस्तानी न्यायिक आयोग सात सितंबर से भारत की यात्रा करेगा जो सात संदिग्धों के खिलाफ अभियोजन को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई आतंकी हमले के गवाहों से जिरह करेगा।

आयोग की मार्च 2012 में की गई पहली यात्रा के बाद सौंपी गई एक रिपोर्ट को एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने नामंजूर कर दिया था क्योंकि आयोग के सदस्यों को गवाहों से जिरह करने की इजाजत नहीं दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 15:44

comments powered by Disqus