Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 15:05
लंदन : मुंबई हमलों की तर्ज पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज, अमेरिकी दूतावास और अन्य इमारतों को 2010 के क्रिसमस के दौरान उड़ाने की अल कायदा की साजिश में शामिल होने की बात चार ब्रितानियों ने स्वीकारी है। इनमें भारतीय मूल का एक व्यक्ति भी शामिल है।
मोहम्मद चौधरी, शाह रहमान, गुरूकांत देसाई और अब्दुल मियां ने आतंकी गतिविधियों की तैयारी करने में शामिल होने की बात स्वीकार की। देसाई भारतीय मूल का है। इन व्यक्तियों को लंदन और कार्डिफ से दिसंबर 2010 में गिरफ्तार किया गया था। पांच अन्य ने दूसरी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात स्वीरकार की है । सभी नौ आरोपियों को अगले हफ्ते सजा सुनाई जाएगी।
लंदन, स्टोक और कार्डिफ के ये व्यक्ति अरब प्रायद्वीप स्थित अल कायदा से प्रभावित थे और उन्होंने अंग्रेजी भाषा की अपनी पत्रिका ‘इंस्पायर’ का उपयोग इसके लिए किया। वे हाल ही में मारे गए आतंकी अनवर अल अवलाकी के भाषणों से प्रेरित थे।
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:35