Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 22:21
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने यह कहते हुए मुंबई हमलों के गुनाहगारों के खिलाफ सबूत पर जोर दिया कि ‘‘महज बयान काफी नहीं हैं’’ । यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने कल कहा था कि इस्लामाबाद द्वारा मुंबई हमलों की जांच में अब तक कोई ‘‘ठोस प्रगति’’ नहीं हुई है ।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुअज्जम खान से जब भारत की संसद में कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से दिए गए बयान पर टिप्पणी को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद और चरमपंथ की निंदा करता है ।’’ गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद और नियंत्रण रेखा पर हो रही हत्याओं के खिलाफ पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है ।
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद हर किसी के लिए एक खतरा है और इस बाबत क्षेत्र के हर देश के बीच एक जैसी रणनीति और एक जैसे सहयोग की जरूरत है ।
पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा नाम के आतंकवादी संगठन की ओर से अंजाम दिए गए 2008 के मुंबई हमलों से जुड़े एक और सवाल के जवाब में खान ने कहा कि इस्लामाबाद ने दिल्ली से बार-बार कहा है कि वह ऐसे सबूत मुहैया कराए जो कानून की अदालत में टिक सकें क्योंकि महज ‘‘बयानबाजी काफी नहीं है’’ ।
खान ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों को वार्ता के जरिए सुलझाना चाहता है जिसमें नियंत्रण रेखा पर हुई हालिया झड़पें भी शामिल हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 22:21