मुकदमे को लेकर फैसला जल्द : सविता का परिवार

मुकदमे को लेकर फैसला जल्द : सविता का परिवार

मुकदमे को लेकर फैसला जल्द : सविता का परिवारलंदन : भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार का परिवार उनकी मौत के मामले को लेकर यूरोपीय अदालत का रुख करने के बारे में जल्द फैसला करेगा। पिछले साल अक्तूबर में 31 साल की सविता की आयरलैंड के गैलवे अस्पताल में उस वक्त मौत हो गई थी जब चिकित्सकों ने स्थानीय कानूनों का हवाला देकर उनका गर्भपात करने से इंकार कर दिया था।

पिछले महीने गैलवे कोर्टहाउस में की गई तहकीकात के दौरान कहा गया कि सविता की मौत चिकित्सा संबंधी दुस्साहस :मेडिकल मिसएडवेंचर: का नतीजा है, लेकिन उस वक्त सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार ने कहा था कि वह यूरोपीय अदालत में आगे का जवाब मांगेंगे। प्रवीण के वकील ग्रेग ओडोनेल ने आयरिश मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल यूरोपीय अदालत में मामला ले जाने के संदर्भ में चर्चा के लिए जल्द ही कानूनी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कल ‘हेल्थ सेफ्टी एक्जक्यूटिव’ (एचएसई) के समीक्षा दल के प्रमुख प्रोफेसर सबरत्नम अरुलकुमारन से मुलाकात की थी। अरुलकुमारन उस रिपोर्ट के प्रकाशन के प्रभारी भी हैं जिसमें सविता की मौत से जुड़े हालात का जिक्र किया गया है। सविता की मौत पिछले साल 28 अक्तूबर को हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 17:48

comments powered by Disqus