'मुझे नहीं थी ओसामा के छिपे होने की जानकारी' - Zee News हिंदी

'मुझे नहीं थी ओसामा के छिपे होने की जानकारी'

यरूशलम: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस बारे में जानकारी होने से इंकार किया है कि उनके कार्यकाल में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में रह रहा था ।

 

इजरायली दैनिक हैरेत्ज को दिए पहले साक्षात्कार में अपनी अनभिज्ञता पर जोर देते हुए मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें अपने बारे में 100 प्रतिशत यकीन है कि उन्हें ओसामा बिन लादेन के वहां छिपे होने की जानकारी नहीं थी ।

 

ओसामा की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा ‘मुझे अपने जवाब पर पूरा यकीन है । खासकर इसलिए क्योंकि जब वे कहते हैं कि ओसामा पांच साल से वहां रह रहा था जिसका मतलब हुआ कि दो साल तक मेरी निगरानी के तहत रहा । कोई दूसरों के बारे में विश्वस्त नहीं हो हो सकता लेकिन कोई अपने बारे में विश्वस्त हो सकता है  और मुझे अपने पर 100 प्रतिशत विश्वास है कि मैं नहीं जानता था कि वह ओसामा वहां है ।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 23:20

comments powered by Disqus