Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 16:27
ओस्लो : नार्वे में बीते साल 77 लोगों की हत्या करने वाले युवक एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक ने ओस्लो की एक अदालत से कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमे के सिर्फ दो नतीजे-रिहाई या फिर मौत हो सकते हैं।
ब्रेविक ने कहा, इस मामले के दो वैधानिक परिणाम निकलने वाले हैं। मेरी रिहाई होगी अथवा मौत की सजा मिलेगी। दोषी करार दिए जाने की स्थिति में ब्रेविक को 21 साल की सजा हो सकती है।
उसने कहा, मैं 21 साल की सजा को बेहद करूणादायक सजा मानता हूं। ब्रेविक ने अभियोजकों की ओर से सवाल-जवाब किए जाने के दौरान अपने कथित ‘चरमपंथ राष्ट्रवादी’ संपर्कों के बारे में चर्चा करने से इनकार कर दिया।
अभियोजक इंगा बेलेर एंग के एक सवाल के जवाब में ब्रेविक ने कहा, मैं जानता हूं कि आप लोग मुझे अवैध व्यक्ति करार दिए जाने का प्रयास करेंगे। हम यहां उसे छोड़कर निष्कर्ष तक पहुंच सकते हैं। अदालत में ब्रेविक ने नार्वे और यूरोप की सरकारों की प्रवासियों और बहुसंस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर निशाना साधा।
ब्रेविक ने कहा, मैंने अच्छाई काम किया है, इसमें कोई बुराई नहीं है। गृह युद्ध को रोकने के लिए यह कदम उठाया। मैं ऐसा फिर करता। उसे अदालत ने पांच दिनों का मौका दिया और इस दौरान वह अपनी करतूत को लेकर बयान देगा कि उसने यह कदम क्यों उठाया था। उसने अब तक दो दिनों तक अपना पक्ष रखा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 22:14