मुबारक की पत्नी ने की थी खुदकुशी की कोशिश - Zee News हिंदी

मुबारक की पत्नी ने की थी खुदकुशी की कोशिश

 

काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की पत्नी सुजैन को जब मालूम चला कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार की जाएंगी तो उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की।

 

सुजैन ने अपनी किताब में लिखा, 13 मई 2011 मेरे जीवन का सबसे अंधकारमय दिन था जब सहायक न्याय मंत्री असेम अल गोहरी मेरे पास गिरफ्तारी का आदेश लेकर आए। रूस की समाचार एजेंसी रिया नोवस्ती ने अपनी खबर में बताया कि उन्होंने वृतांत में कहा कि मैंने नींद की ढेर सारी गालियां खा ली और मैं खुदकुशी करना चाहती थी।

 

मुझे नहीं मालूम था कि मैं क्यों और कैसे जीयूंगी। खबर के मुताबिक, मिस्र की पूर्व प्रथम महिला आश्चर्यजनक तौर पर खुदकुशी के प्रयास में बच गईं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 20:25

comments powered by Disqus