`मुबारक की संपत्ति जब्त करने में आड़े आ रहा ब्रिटेन`

`मुबारक की संपत्ति जब्त करने में आड़े आ रहा ब्रिटेन`

`मुबारक की संपत्ति जब्त करने में आड़े आ रहा ब्रिटेन`लंदन : मिस्र के पूर्व तानाशाह हुस्नी मुबारक के शासन से जुड़ी संपत्ति को ढूंढने में लगे जांच दल के नेतृत्वकर्ता ने संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई में ब्रिटेन को आड़े हाथों लिया है।

बीबीसी द्वारा प्रसारित एक जांच में मोहम्मद महसूब ने कहा कि ब्रिटेन और मिस्र ने पूर्व शासन की संपत्ति को जब्त करने के प्रयासों को विफल करने की कोशिश की और दोनों मुल्कों ने साझा अपराध किया।

हाल ही में कैबिनेट के सदस्य बने महसूब ने कहा कि जब मिस्र की संपत्ति को ढूंढ़ने और उसे जब्त करने की बात आती है तो ब्रिटेन का सबसे बुरा चेहरा सामने आता है।

उन्होंने बीबीसी से कहा, यह मिस्र और ब्रिटेन सरकार द्वारा किया गया साझा अपराध है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि कुछ भी कार्रवाई करने से पहले उन्हें मिस्र सरकार से आधिकारिक निवेदन चाहिये और तब तक यह होगा तब तक वह ब्रिटेन की सीमा के बाहर भी संपत्ति संबंधी गतिविधि को अनुमति दे रहे हैं और कुछ कंपनियों के खातों को बंद कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 09:53

comments powered by Disqus