मुबारक के खिलाफ सुनवाई स्थगित - Zee News हिंदी

मुबारक के खिलाफ सुनवाई स्थगित


काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक सोमवार को एक बार फिर अपने पुत्रों के साथ मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए, जिसके बाद उसकी सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। मुबारक पर अपने शासन विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने का आरोप है।

 

अल अरबिया के अनुसार बीमार मुबारक को स्ट्रेचर पर लादकर अदालत में लाया गया और उनके साथ उनके पुत्र जमाल और अला भी थे।

 

मुबारक, उनके पुत्रों, मिस्र के पूर्व आंतरिक मंत्री हबीब अल-अदली और छह शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ काहिरा की अदालत में एकसाथ मुकदमा चलाया जा रहा है।

 

मुबारक और उनके सहायकों पर पिछले साल हुए लोकप्रिय विद्रोह के दौरान 800 से अधिक प्रदर्शनकारियों की हत्या में साठगांठ करने का आरोप है। उस विद्रोह के कारण उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अगर मुबारक को दोषी ठहराया जा सकता है तो उन्हें मौत की सजा हो सकती है। आरोपी भ्रष्टाचार के आरोपों का भी सामना कर सकता है।

मुबारक को एक स्ट्रेचर पर लादकर पुलिस अकादमी स्थित अदालत कक्ष में लाया गया था। उन्हें अस्पताल से हेलिकॉप्टर में लाया गया था। इसका सरकारी टेलीविजन ने लाइव फुटेज प्रसारित किया था। 83 वर्षीय मुबारक का दिल की बीमारी को लेकर सैन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उनके वकील फरीद अल-दीब ने कहा कि मुबारक को पेट का कैंसर है।

 

गत गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने विद्रोह के दौरान पांच प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोप से पांच पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया था। तीन महीने के अंतराल के बाद गत बुधवार को मुबारक के खिलाफ मुकदमा बहाल हुआ था।

 

दिसंबर की शुरूआत में अदालत ने नये न्यायाधीश के लिए पीड़ित परिवारों के वकील द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया था। उन्होंने न्यायाधीश अहमद रफात को हटाने की मांग की थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 20:04

comments powered by Disqus