मुर्सी पर प्रदर्शनकारियों की हत्याओं में शामिल होने का आरोप

मुर्सी पर प्रदर्शनकारियों की हत्याओं में शामिल होने का आरोप

मुर्सी पर प्रदर्शनकारियों की हत्याओं में शामिल होने का आरोपकाहिरा : सैन्य तख्तापलट के जरिए अपदस्थ किए गए नेता मोहम्मद मुर्सी पर 2012 के अंत में राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों की हत्या और यातना के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया गया। न्यायिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुर्सी पर पहले की 2011 में जेल से कैदियों के भागने संबंधी अपराधों के मामले में आरोपी हैं। ऐसे में नए आरोपों का मतलब है कि उनकी हिरासत अगले सप्ताह से 15 और दिनों के लिए बढ़ जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 09:14

comments powered by Disqus