Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 10:34
काहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों पर कार्रवाई की आशंका से छाये तनाव को लेकर मुर्सी समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़पें हुई जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि काहिरा के पड़ोस गीजा में कल हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग घायल भी हो गए।
मुर्सी के समर्थन में एक रैली नाहदा चौराहे से शुरू हुई । यह रैली गीजा के फैजल मार्ग पहुंची, जहां के निवासियों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर वहां दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। गौरतलब है कि मुर्सी समर्थकों और विरोधियों तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों में जून के अंत से अब तक करीब 250 लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 10:34