Last Updated: Friday, April 12, 2013, 14:07

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही सुनवाई के दौरान पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की अग्रिम जमानत अवधि को शुक्रवार को छह दिन के लिए बढ़ा दिया।
मुशर्रफ ने वर्ष 2007 के दौरान आपातकाल लगाए जाने के बाद दर्जनों जजों को घर में नजरबंद किए जाने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की अपील की थी।
न्यायाधीश शौकत अजीज सिद्दीकी ने मुशर्रफ के वकील के तर्को को सुनने के बाद उनकी अग्रिम जमानत अवधि को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया।
बुलेटप्रूफ जैकेट पहने अदालत में हाजिर हुए 69 वर्षीय मुशर्रफ को न्यायाधीश ने मुचलके के तौर पर पांच लाख रूपये जमा कराने का निर्देश दिया।
न्यायाधीश ने इस बात को रेखांकित किया कि मुशर्रफ को अपनी जमानत अवधि बढ़वाने के लिए सत्र अदालत में जाना चाहिए था। इस पर मुशर्रफ के वकील ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों के चलते हाई कोर्ट में आए हैं ।
मुशर्रफ आधे घंटे से अधिक समय की देरी से अदालत पहुंचे और उनके वकील ने सुरक्षा कारणों को इसका जिम्मेदार बताया।
मुशर्रफ जब अंतत: पुलिस वैनों की अगवाई में काले रंग की एसयूवी गाड़ियों के काफिले के साथ अदालत परिसर में पहुंचे तो पाया कि न्यायाधीश जलपान के लिए जा चुके थे ।
न्यायाधीश के अदालत कक्ष में लौटने तक मुशर्रफ को करीब 25 मिनट तक अपनी एसयूवी में इंतजार करना पड़ा । अदालत परिसर को पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों ने घेर रखा था।
मुशर्रफ के दर्जनों समर्थक भी अदालत परिसर में एकत्र हो गए । मुशर्रफ कई अंगरक्षकों के घेरे में अदालत कक्ष में पहुंचे ।
न्यायाधीश ने इस बात को रेखांकित किया कि मुशर्रफ को अपनी जमानत अवधि बढ़वाने के लिए सत्र अदालत में जाना चाहिए था। इस पर मुशर्रफ के वकील ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों के चलते हाई कोर्ट में आए हैं ।
मुशर्रफ आधे घंटे से अधिक समय की देरी से अदालत पहुंचे और उनके वकील ने सुरक्षा कारणों को इसका जिम्मेदार बताया।
मुशर्रफ जब अंतत: पुलिस वैनों की अगवाई में काले रंग की एसयूवी गाड़ियों के काफिले के साथ अदालत परिसर में पहुंचे तो पाया कि न्यायाधीश जलपान के लिए जा चुके थे ।
न्यायाधीश के अदालत कक्ष में लौटने तक मुशर्रफ को करीब 25 मिनट तक अपनी एसयूवी में इंतजार करना पड़ा । अदालत परिसर को पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों ने घेर रखा था।
मुशर्रफ के दर्जनों समर्थक भी अदालत परिसर में एकत्र हो गए । मुशर्रफ कई अंगरक्षकों के घेरे में अदालत कक्ष में पहुंचे । (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 14:07