मुशर्रफ की गैरहाजिरी में मुकदमा चलाने की मांग

मुशर्रफ की गैरहाजिरी में मुकदमा चलाने की मांग

मुशर्रफ की गैरहाजिरी में मुकदमा चलाने की मांग इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अधिकारियों ने आतंकवाद निरोधी अदालत में एक याचिका दायर कर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के सिलसिले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाने की मांग की है।

संघीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को रावलपिंडी में आतंकवाद निरोधक अदालत में एक याचिका दायर की।

मुशर्रफ साल 2009 की शुरुआत से लंदन और दुबई में आत्मनिर्वासन में रह रहे हैं। अदालत ने जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने में विफल रहने के लिए उन्हें पहले ही भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है।

मुशर्रफ पर आरोप है कि जब बेनजीर साल 2007 के उत्तरार्ध में आत्मनिर्वासन से पाकिस्तान लौटीं तो उन्होंने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया कराई।

बेनजीर की मुल्क वापसी के दो महीने बाद ही एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई।
वरिष्ठ लोक अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा, आतंकवाद निरोधक अधिनियम के तहत किसी आरोपी को उसकी अनुपस्थिति में मुकदमा के पूरा होने पर पांच से 10 साल तक के सश्रम कारावास तक की सजा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 17:45

comments powered by Disqus