मुशर्रफ की पार्टी पाक चुनाव का करेगी बहिष्कार

मुशर्रफ की पार्टी पाक चुनाव का करेगी बहिष्कार

मुशर्रफ की पार्टी पाक चुनाव का करेगी बहिष्कारइस्लामाबाद : पाकिस्तान में सत्ता में रहते हुए उठाये गए कदमों के लिए श्रृंखलाबद्ध कानूनी मामलों का सामना कर रहे देश के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की पार्टी ने 11 मई को होने वाले आम चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। मुशर्रफ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग :एपीएमएल: की ओर से यह कदम पेशावर हाईकोर्ट द्वारा मुशर्रफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगाये जाने के बाद उठाया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति को 2007 में देश में आपातकाल लगाने, पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या और बलूच नेता अकबर बुगती की 2006 में एक सैन्य अभियान में हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया है।

पार्टी की ओर से यह घोषणा पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद अमजद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में की।

उन्होंने कल कहा, ‘‘जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ के नामांकन पत्रों को खारिज किए जाने का परिणाम पार्टी के इस फैसले के रूप में निकला है।’’ अमजद ने कहा, ‘‘मुशर्रफ अपने खिलाफ सभी मामलों का सामना करेंगे और किसी भी आरोप से नहीं भागेंगे।’’ एपीएमएल द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए सभी 170 उम्मीदवार चुनाव से हट गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 09:01

comments powered by Disqus