Last Updated: Friday, October 28, 2011, 11:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक न्यायाधीश ने वर्ष 2006 में बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर बुगती के मारे जाने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
बलूचिस्तान में बुगती की मौत के मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजल हमीद से गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था। इसी मामले में पूर्व में अपराध शाखा ने पूर्व प्रांतीय गृह मंत्री और सांसद शोएब अहमद नौशेरवानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल किया था।
बलूचिस्तान सरकार ने संघीय सरकार से मुशर्रफ के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था, लेकिन संघीय अधिकारियों ने पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल को कहने के उद्देश्य से गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी। मुशर्रफ इन दिनों आत्मनिर्वासन में पाकिस्तान से बाहर रह रहे हैं।
अकबर बुगती के बड़े पुत्र नवाबजादा जमील बुगती ने डेरा बुगती पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मुशर्रफ, अजीज, पूर्व गृह मंत्री आफताब अहमद खान शेरपाओ, पूर्व गवर्नर ओवाइस अहमद गनी, पूर्व मुख्यमंत्री जाम मोहम्मद यूसुफ और नौशेरवानी का उसके पिता को मारने में हाथ था। जम्हूरी वतन पार्टी के प्रमुख अकबर बुगती 25 मार्च 2006 को एक सैन्य अभियान में अपने करीब 30 समर्थकों के साथ मारे गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 28, 2011, 17:06