मुशर्रफ के खिलाफ रेड वारंट जारी करे इंटरपोल: बिलावल

मुशर्रफ के खिलाफ रेड वारंट जारी करे इंटरपोल: बिलावल

मुशर्रफ के खिलाफ रेड वारंट जारी करे इंटरपोल: बिलावललंदन : पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि उनके देश ने उनकी मां की हत्या के मामले में इंटरपोल से पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ ‘रेड वारंट’ जारी करने को कहा है। 23 वर्षीय बिलावल भुट्टो जरदारी ने ‘संडे टाइम्स’ से कहा कि पाकिस्तान ने इंटरपोल से मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए ‘रेड वारंट’ जारी किया है।

मुशर्रफ ने हमेशा इस मामले में अपनी संलिप्तता से इंकार किया है। मुशर्रफ साल 2008 के चुनाव के बाद इस्तीफा देने के बाद से लंदन में रह रहे हैं। साल 2008 के चुनाव के बाद पाकिस्तान में भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सत्ता में आई थी।
बिलावल ने कहा, ब्रिटेन को सही काम करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन सरकार मुशर्रफ को पाकिस्तान को सौंप देगी ताकि वह भुट्टो हत्याकांड में मुकदमे का सामना कर सकें।

भुट्टो की रावलपिंडी में दिसंबर 2007 में एक चुनावी रैली के बाद एक हमले में हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान ने हाल में इंटरपोल को सूचित किया था कि भुट्टो हत्याकांड में पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत द्वारा मुशर्रफ के खिलाफ जारी किया गया वारंट उसपर अनुपालन होने तक वैध रहेगा।

हालांकि, बिलावल ने कहा कि अलकायदा ने निर्देश जारी किया था और पाकिस्तानी तालिबान ने इसे अंजाम दिया था लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

बिलावल ने कहा, मुशर्रफ ने मेरी मां की हत्या की। उन्होंने कहा, वह उनकी जान को खतरा होने के बारे में जानते थे लेकिन मेरा मानना है कि उन्होंने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर तहस-नहस किया ताकि आतंकवादी उनकी हत्या कर सकें। पाकिस्तान के कानून के अनुसार 25 साल का होने तक कोई भी पद धारण नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के पदचिह्नों पर चलेंगे और पार्टी के लिए अगले साल के चुनाव में प्रचार करेंगे।

उन्होंने कहा, ये बेहद बड़े पदचिह्न हैं। उन्होंने कहा, मैं इस बात का दिखावा नहीं कर सकता कि मैं उसी तरह से उनका अनुसरण करने में सक्षम हो सकूंगा लेकिन मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उनकी शहादत व्यर्थ न जाए। यही मुझे प्रेरित करता है। बिलावल पीपीपी की युवा और महिला शाखा के साथ काम कर रहे हैं और उनकी अपने मां के नाम पर फाउन्डेशन बनाने की योजना है।

बिलावल की मां की हत्या कर दी गई थी, उनके नाना को फांसी दे दी गई थी, एक मामा की गोली मारकर हत्या की गई थी जबकि एक अन्य को जहर दे दिया गया था। वह इन खतरों से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि मुझे जीवित रहने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, यह कीमत है जो हम पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने के लिए चुकाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 18:53

comments powered by Disqus