मुशर्रफ के घर पर लगा कोर्ट का नोटिस - Zee News हिंदी

मुशर्रफ के घर पर लगा कोर्ट का नोटिस



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के फार्महाउस पर सुप्रीम कोर्ट का एक नोटिस चिपकाकर उन्हें स्वनिर्वासन से लौटने और बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के सिलसिले में 22 मार्च को शीर्ष न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

 

कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान सरकार ने मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। वर्ष 2007 के बेनजीर हत्याकांड के मामले में दूसरी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दायर याचिका के मद्देनजर जारी किया गया समन 68 वर्षीय मुशर्रफ के चाक शहजाद स्थित फार्महाउस के द्वार पर चिपकाया गया है। यह स्थान इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में है।

 

प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने सोमवार को अधिकारियों को मुशर्रफ के आवास पर नोटिस चिपकाने का आदेश दिया क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति न्यायालय में पेश होने के लिए बार-बार दिए गए आदेश का जवाब देने में नाकाम रहे थे।

 

नोटिस में मुशर्रफ से अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र के साथ 22 मार्च को न्यायालय में पेश होने को कहा गया है, ताकि वह पाकिस्तानी नागरिक के रूप में अपनी पहचान साबित कर सकें। शीर्ष न्यायालय फिलहाल बेनजीर के पूर्व प्रोटोकॉल अधिकारी असलम चौधरी की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है। उन्होंने 27 दिसंबर 2007 के बेनजीर हत्याकांड के सिलसिले में मुशर्रफ और 12 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

 

मुशर्रफ 2009 से लंदन और दुबई में स्वनिर्वासन में रह रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान लौटने की अपनी योजना रद्द कर दी थी क्योंकि अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि वहां पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

 

चौधरी ने मुशर्रफ, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, गृहमंत्री रहमान मलिक, पूर्व विधि मंत्री बाबर अवान, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) हामिद नवाज, खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख इजाज शाह, पूर्व गृह सचिव सैयद कमाल शाह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
बेनजीर हत्याकांड में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित सात संदिग्ध मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

 

बेनजीर को सुरक्षा मुहैया करने में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। रावलपिंडी में एक चुनाव रैली को संबोधित करने के तुरंत बाद एक आत्मघाती हमलावर ने बेनजीर की हत्या कर दी थी।

 

उनकी पार्टी ने दो महीने बाद चुनाव में जीत हासिल की और उनके पति आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बने।
पाकिस्तानी जांचकर्ताओं ने मुशर्रफ पर आरोप लगाया है कि वह बेनजीर की जान को खतरे के बारे में जानने के बावजूद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने में नाकाम रहे।

 

गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि सरकार ने इस हत्याकांड के सिलसिले में मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए एक रेड कार्नर नोटिस जारी कराने को लेकर इंटरपोल का रूख किया है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:54

comments powered by Disqus