मुशर्रफ के प्रत्यर्पण पर अभी सस्पेंस - Zee News हिंदी

मुशर्रफ के प्रत्यर्पण पर अभी सस्पेंस

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार द्वारा पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस हासिल करने के बावजूद इस बात की संभावना प्रबल है कि ब्रिटिश सरकार उन्हें प्रत्यार्पित नहीं करे। इसका कारण दोनों देशों के बीच किसी प्रत्यर्पण संधि का नहीं होना बताया जा रहा है।

 

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ब्रिटेन सामान्य तौर पर वांछित लोगों को उन देशों को नहीं सौंपता जहां मौत की सजा दी जाती है। यदि कोई देश इंटरपोल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के माध्यम से ब्रिटिश सरकार से संपर्क करता है तो कोई भी फैसला करने से पूर्व इस अपील पर ब्रिटिश न्यायिक प्रणाली द्वारा विचार किया जाता है। द न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

 

पिछले सप्ताह लंदन की यात्रा पर गईं विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने वहां वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी, लेकिन अपनी वार्ताओं में उन्होंने मुशर्रफ को पाकिस्तान को सौंपे जाने का मुद्दा नहीं उठाया। एक वरिष्ठ राजनयिक सूत्र का कहना है कि न केवल मुशर्रफ बल्कि विभिन्न देशों के कई वांछित लोग ब्रिटेन में रह रहे हैं जिनकी विभिन्न मामलों में उनकी सरकारों को तलाश है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:21

comments powered by Disqus