Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 14:05
इस्लामाबाद: ब्रिटिश सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि वह पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को उन्हें (पाकिस्तान) नहीं सौंपेगा। ब्रिटिश सरकार के अनुसार, वैसे किसी भी देश में जहां मृत्युदंड की सजा का लागू किया जाता है, वहां ब्रिटेन किसी व्यक्ति का प्रत्यर्पण नहीं करता है। इस संबंध में किसी निर्णय से पहले ऐसी प्रकिया के आग्रह को यहां न्यायिक व्यवस्था के दायरे में लाया जाता है।
मुशर्रफ के प्रत्यर्पण को लेकर इनकार संबंधी निर्णय उस समय सामने आया जब फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) ने एक औपाचारिक पत्र इंटरपोल को भेजा। जिसमें मुशर्रफ के खिलाफ जारी रेड नोटिस में कहा गया है कि बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के सिलसिले में मुशर्रफ को पाकिस्तान में लाना जरूरी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 00:59