Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 21:59

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के फार्महाउस के निकट मंगलवार को एक कार बम बरामद किया गया जिसे बम निरोधक दस्ते के लोगों ने निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने बताया कि करीब 50 किलोग्राम विस्फोटक से लदी कार को मंगलवार शाम पकड़ा गया। चक शहजाद इलाके में स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस के मुख्य गेट से करीब 150 मीटर की दूरी पर यह कार खड़ी थी।
इस घटना के संदर्भ में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि सफेद रंग की सुजुकी कार से बड़े पैमाने पर विस्फोटक अलग किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें 40 से 50 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
साल 2007 के आपातकाल के दौरान 60 न्यायाधीशों को बर्खास्त करने के मामले में गिरफ्तार मुशर्रफ को उनके फार्महाउस में रखा गया है। इस फार्महाउस को ‘उप कारागार’ घोषित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 21:59