मुशर्रफ के फार्महाउस पर सुरक्षा बढ़ाई गई

मुशर्रफ के फार्महाउस पर सुरक्षा बढ़ाई गई

मुशर्रफ के फार्महाउस पर सुरक्षा बढ़ाई गई इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक अदालत द्वारा गुरुवार को पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की जमानत रद्द किये जाने के कुछ घंटों के भीतर ही राजधानी के सभी पुलिस थानों के प्रभारी बदल दिये और मुशर्रफ के फार्महाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

इस्लामाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि राजधानी में सभी पुलिस थानों के प्रभारी बदल दिये गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य निष्पक्ष चुनाच सुनिश्चित कराना है तथा ये परिवर्तन चुनाव आयोग के निर्देश पर किये गए हैं।

इससे पहले निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण या फेरबदल किया जा चुका है।

फिलहाल यह पता नहीं लग पाया कि राजधानी में यह कदम हाईकोर्ट के मुशर्रफ की गिरफ्तारी वाले आदेश से किसी तरह से सम्बद्ध तो नहीं है।

अदालत के मुशर्रफ को गिरफ्तारी के आदेश के कुछ घंटे के भीतर ही इस्लामाबाद के बाहरी क्षेत्र साज शाहजाद स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई।

क्षेत्र में आतंकवाद निरोध दस्ते के सदस्य भी तैनात किये गए। फार्महाउस की ओर जाने वाली सभी सड़कें बैरियर और सीमेंट ब्लॉक से बाधित कर दिये गए। मीडिया कर्मियों मुशर्रफ के आवास की ओर बढ़ने से रोक दिया गया। क्षेत्र में मुशर्रफ समर्थकों का एक छोटा समूह एकत्रित हुआ जिसने उनके समर्थन में नारेबाजी की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 18:53

comments powered by Disqus